टिम मिलर के साथ अच्छा तालमेल है : अर्नोल्ड श्वार्जनेगर

लॉस एंजेलिस (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – हॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर का कहना है कि वह फिल्म ‘टर्मिनेटर : डार्क फेट’ के निर्देशक टिम मिलर को सराहते हैं और उनका आदर करते हैं। उन्होंने कहा कि मिलर के साथ उनका अच्छा तालमेल है। श्वार्जनेगर ने कहा, “मैं बस उन्हें सराहता हूं। उन्होंने ‘डेडपूल’ में जिस तरह का काम किया वह मुझे बहुत पसंद आया। मैं उनसे मिला और वह दूसरा ‘डेडपूल’ बनाने जा रहे थे। मैंने कहा, ‘मैं आपके निर्देशन में काम करना पसंद करूंगा।’ और उन्होंने ‘डेडपूल 2’ बनाना छोड़ ‘टर्मिनेटर’ पर काम करना शुरू किया और मैं इससे सच में बेहद खुश था। हमारे बीच सच में एक अच्छा तालमेल था।”

श्वार्जनेगर ने कहा कि उन्होंने फिल्म के साथ जो किया वह शानदार है। जेम्स कैमरन निर्मित फिल्म में श्वार्जनेगर एक बार फिर टर्मिनेटर के किरदार में दिखाई देंगे और सारा कॉनर के किरदार में लिंडा हेमिल्टन नजर आएंगी। शवार्जनेगर और हेमिल्टन 28 साल पहले 1991 में आई फिल्म ‘टर्मिनेटर 2 : जजमेंट डे’ में साथ नजर आ चुके हैं।

हालांकि, ‘टर्मिनेटर : डार्क फेट’ फ्रेंचाइज की छठी फिल्म है लेकिन इसे 1991 की ‘टर्मिनेटर 2 : जजमेंट डे’ का डायरेक्ट सीक्वल माना जा रहा है। ‘टर्मिनेटर : डार्क फेट’ भारत में 1 नंवबर को छह भाषाओं -अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

visit : punesamachar.com