HDFC ने ब्याज दरों में की भारी कटौती, सस्ती हुई लोन!

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आरबीआई द्वारा हालही में किये गए ब्याज दरों में कटौती के बाद देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक एचडीएफसी ने ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने ग्राहकों को तोहफा देते हुए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में कटौती की है। बैंक के इस फैसले के बाद कई लोन सस्ता हो जाएगी। जिसमें होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में 0.10 फीसदी की कटौती की है। बैंक ने 1 साल के कर्ज पर एमसीएलआर 8.75 फीसदी से घटाकर 8.65 फीसदी कर दिया है। बैंक के ज्यादातर कर्ज इसी अवधि की ब्याज दर से जुड़े होते हैं। इसके अलावा बैंक ने छह महीने, तीन महीने और एक महीने के एमसीएलआर को घटाकर 8.45 फीसदी, 8.35 फीसदी और 8.30 फीसदी किया है। बता दें कि एमसीएलआर कम होने से आम आदमी को सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उसका मौजूदा लोन सस्ता हो जाता है और उसे पहले की तुलना में कम ईएमआई देनी पड़ती है।

हालांकि में आरबीआई ने रेपो रेट एक चौथाई फीसदी (0.25%) घटा दिए है। जिसके बाद रेपो में कटौती के बाद यह 6 फीसदी पर आ गया है। वहीं रिवर्स रेपो रेट भी घटकर 5.75 फीसदी पर आ गया है।