वह सिर्फ ऐसे दोपहियों की ही करता था चोरी…

भोसरी में चोरी के 33 वाहन बरामद
पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पिंपरी चिंचवड की भोसरी पुलिस ने एक ऐसे वाहनचोर पर शिकंजा कसा है, जो केवल उन दोपहियों की ही चोरी करता जिसके मालिक गाड़ी की चाबी गाड़ी में ही लगाकर भूल जाते। इस चोर से एल दो नहीं बल्कि पूरे 33 दोपहिये बरामद किए हैं। वह केवल मौज- मस्ती के लिए वाहन चोरी करता था, ऐसा जांच में सामने आई है। सुभाष आसाराम तौर (25) निवासी माऊली कृपा निवास, वडगांव रोड, आलन्दी, पुणे ऐसे गिरफ्तार आरोपी का नाम है।
भोसरी विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त सतीश पाटील के अनुसार, भोसरी थाने के कर्मचारी उत्तम कदम को मुखबिर से सुभाष के चोरी की दोपहिया बेचने के लिए भोसरी आने की खबर मिली थी। इसके अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेंद्र जाधव, निरीक्षक (क्राइम) पांडुरंग गोफणे, उपनिरीक्षक प्रमोद कठोरे, कर्मचारी उत्तम कदम, जीएन हिंगे, एस. देवकर एसएल रासकर, एसबी महाडिक, एसवाय भोसले, बीवी विधाते, वीडी गाडेक, एएम गोपी, सीएस सालवे के समवेशवाली टीम ने जाल बिछाकर उसे धरदबोचा।
सुभाष से जब दोपहिये के कागजात मांगे गए तो पहले वह टालमटोल करता रहा, मगर बाद में उसने दोपहिया चोरी की रहने की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ में उसने पुणे और पिंपरी चिंचवड शहरों से 33 दोपहिये चुराने की जानकारी दी। वह केवल वही दोपहिये चुराता जिसकी चाबी उसी में भूल से रह जाती थी। उसके निशाने पर ज्यादातर शहर के कॉलेज के पार्किंग होते थे। चोरी के बाद वह अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे बेच देता था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके साथी महादेव शिवाजी देवकाते (24) निवासी स्टेट बैंक इंडिया के सामने, देवाची आलन्दी, पुणे को गिरफ्तार कर लिया है।