दिल्ली सचिवालय की पार्किंग में हेड कॉन्स्टेबल ने खुद को मारी गोली

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन – दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शुक्रवार तड़के सचिवालय की पार्किंग में घटी। मृतक पुलिसकर्मी सोहनवीर दिल्ली सचिवालय में तैनात था। सुबह 5.53 बजे पीसीआर को एक कॉल के माध्यम से घटना की जानकारी मिली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें आत्महत्या की वजह घरेलू कारण बताया गया है। पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल सोहनवीर सचिवालय में तैनात था। उसने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद सामने आया है।

मृतक सोहनवीर दिल्ली के खजूरी खास के बिहारीपुर इलाके में रहता था। कुछ दिनों पहले ही उसके ससुराल वालों ने उससे मारपीट की थी, जिसका कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया था। गुरुवार देर रात जब वह सचिवालय ड्यूटी पर पहुंचा तो उसने अपने साथियों से वीडियो के बारे में चर्चा भी की थी।