राष्ट्रवादी की सिरदर्द बढ़ा, सरकार बनने के बाद भी नेताओं में स्पर्धा जारी 

मुंबई, 4 दिसंबर : राज्य में महाविकास आघाडी के नेतृत्व में सरकार बन गई है लेकिन राज्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस के बीच मंत्री पद को लेकर जमकर स्पर्धा हो रही है. राष्ट्रवादी में विभागों के वितरण को लेकर कलह बढ़ने की उम्मीद है.

मंत्रिमंडल में राष्ट्रवादी को उपमुख्यमंत्री पद के साथ गृह मंत्रालय मिलने की संभावना है. इन दोनों पदों को लेकर राष्ट्रवादी में जमकर स्पर्धा हो रही है. उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री पद को लेकर अजीत पवार इच्छुक बताये जा रहे है. लेकिन अजीत पवार को अभी भी मंत्री मंडल में शामिल नहीं किये जाने से यह पद राष्ट्रवादी के विधिमण्डल नेता जयंत पाटिल के पास होने की जानकारी है. इस वजह से भी अजीत पवार की नाराजगी बढ़ती जा रही है.

धनंजय मुंडे और जीतेन्द्र आव्हाड नाराज बताये जा रहे है

दूसरी तरफ धनंजय मुंडे और जीतेन्द्र आव्हाड के बीच मंत्री पद को लेकर खीचतान चल रही है. ओबीसी चेहरे के रूप पहचाने जाने वाले छगन भुजबल को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इसकी वजह से धनंजय मुंडे और जीतेन्द्र आव्हाड नाराज बताये जा रहे है. लेकिन अगले मंत्रिमंडल के विस्तार में मुंडे और आव्हाड ने जगह पाने के लिए लॉबिंग शुरू कर दी है.
गृहमंत्रालय अपने पास रखने का प्रयास एनसीपी दवार किया जा रहा है. वही दूसरी तरफ शिवसेना ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अपने पास रखने को लेकर सख्त है.