बाढ़ पीड़ितों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर

शेखर ओव्हाल युवा मंच की अगुवाई
पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – भीषण बाढ़ के संकट से जूझ रहे सांगलिवासियों की मदद के लिए शेखर ओव्हाल युवा मंच की ओर से नौ सदस्यों की एक रेस्क्यू टीम और राशन, खाद्य पदार्थों के पैकेट व पानी की बोतलों के बॉक्स भेजे गए हैं। वहीं पिंपरी चिंचवड़ के बाढ़ पीड़ितों के लिए पवना मेडिकल फाउंडेशन व पवना हॉस्पिटल के सहयोग से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया है। इसके पहले ही दिन 600 से ज्यादा लोग शिविर में शामिल हुए।
सांगली, सातारा और कोल्हापूर में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। यहां हजारों लोग बेघर हो गए हैं। राज्यभर से उनकी सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाए जा रहे हैं। इसी तर्ज पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के भूतपूर्व नगरसेवक शेखर ओव्हाल की अगुवाई में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एक रेस्क्यू टीम सांगली के आष्टा गांव रवाना हुई है। इस रेस्क्यू टीम में धीरज शिंदे, सुशील मोगरे, सैफ सय्यद, योगेश गव्हाणे, राज पवार, प्रशांत जलकुटे, नंदू अहिरे, सिद्धाप्पा धोबी, शुभम जगदाले का समावेश है। उनके साथ राशन, फ़ूड पैकेट और पानी की बोतलें भी भेजी गई है। ओव्हाल नेे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जो लोग राहत कार्य में शामिल होना चाहते हैं उन्हें भी आगे आने और शेखर ओव्हाल युवा मंच से संपर्क करने की अपील की है।
पिंपरी चिंचवड़ शहर में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित दापोडी, कासारवाडी, फुगेवाडी, पिंपरी में भी शेखर ओव्हाल युवा मंच की टीमें कार्यरत हैं। बाढ़ पीड़ितों के लिए मंच की ओर से 10 दिनों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है। इसमें पवना मेडिकल फाउंडेशन और पवना हॉस्पिटल की टीमें और एम्बुलेंस तैनात की गई हैं। इसके पहले ही दिन 600 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस शिविर के उदघाटन पर शेखर ओव्हाल, नगरसेवक रोहित काटे, मगरभाई शेख, लतीफ सैय्यद, योगेश अहिवले, बंटी मुजावर, सुशांत भंडारी, मझहर शेख, सुशांत केंजले, अनिल हुलावले, संदिप गोजगे, परिमल कडलक, रितेश ओव्हाल, अमोल जावले, केवल शिंदे, स्वप्नील शिंदे, मुन्ना ओव्हाल, पवना हॉस्पिटल के डॉ. प्रमोद निकम, डॉ. अभिषेक लाड, डॉ. प्रीती हजारे, डॉ. निपुण जाधव आदि उपस्थित थे।