मप्र में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

भोपाल, 3 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज पाए जाने के बाद राज्य का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है, इसके लिए आवश्यक इंतजाम भी विभाग ने किए है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह सतर्क है। राज्य में अब तक चार संदिग्ध मरीज मिले जिनमें से दो मरीजों के नमूनों की रिपोर्ट आ गई है जो नकारात्मक रही है।

उन्होंने आगे कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, साथ ही निजी और अशासकीय अस्पतालों से भी इस संदर्भ में संपर्क किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को लेकर पूरी तरह सतर्क और सजग है। विभिन्न हवाई अड्डों पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

ज्ञात हो कि, चीन में घातक कोरोना वायरस की गिरफ्त में बड़ी संख्या में लोग है और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते चीन से आने वालों की भारत में स्क्रीनिंग हो रही है।