दत्तवाडी में गोवर रुबेला टीका देने से पांच बच्चों की तबीयत बिगड़ी

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे के दत्तवाडी इलाके में गोवर रुबेला टीका देने के कुछ ही देर बाद स्कूल के पांच विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ गई। विद्यार्थियों को ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। यह टीका राज्य सरकार द्वारा स्कूल के बच्चों को लगाया जा रहा है।

नोडल ऑफिसर डॉ. परिमल भोसले से बताया कि गोवर रुबेला टीका बच्चों को खसरे से बचाता है। टीका लगाने से पहले स्कूल में अभिभावक और बच्चों को इस संबंध में जानकारी दी जाती है। गोवर रुबेला 9 महीने से 16 साल के बच्चों को लगाया जाता है। भोसले के मुताबिक, अभिभावकों को बताया गया था कि टीका लगवाने से पहले बच्चों को हैवी ब्रेकफास्ट कराया जाना चाहिए। क्योंकि खाली पेट टीके का रिएक्शन हो सकता है। इसके अलावा, टीका देने से पहले बच्चों से भी पूछा गया था कि वो घर से कुछ खाकर आये हैं या नहीं, जब उन्होंने हां में जवाब तब टीके लगाये गए। उन्होंने कहा, संभव है कि बच्चों ने बहुत कम खाया हो, जिसके चलते उन्हें चक्कर और उल्टी की शिकायत हुई।

बच्चों की तबीयत बिगड़ते देखकर तुरंत ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक,  बच्चों की स्थिति काफी बेहतर है और उन्हें जल्द छुट्टी दे दी जायेगी।