समय पर इलाज दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे आरोग्य मित्र

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – हादसे के बाद सबसे जरूरी होता है हादसाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाना। मगर समय पर अस्पताल पहुंचने और इलाज मिलने में होने वाले विलंब के चलते कईयों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और पड़ रहा है। ऐसे ही हादसाग्रस्तों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उनकी मदद करने के लिए आरोग्य मित्र उपक्रम की शुरुआत की गई है। रविवार को वैश्विक स्वास्थ्य दिवस पर पिंपरी चिंचवड मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल में इस उपक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अनूठे उपक्रम के लिए पिंपरी चिंचवड सिटीजन फोरम, भावसार विजन इंडिया, लोकमान्य हॉस्पिटल, रोशनी, स्व तुकाराम तनपुरे फाऊंडेशन ने मिलकर पहल की है। आरोग्य मित्र हादसाग्रस्तों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही अस्पताल, मरीज और डॉक्टरों के बीच समन्वय साधने में भी अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा इलाज के लिए मदद कहाँ एवं कैसे हासिल करने और राज्य व केंद्र सरकार की स्वास्थ्य व चिकित्सा संबन्धी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों में जनजागृति भी करेंगे।
धर्मादाय आयुक्तलय के अधीक्षक अभिजीत आनप .  अध्यक्षता में हुए इस समारोह मेंं मनपा के मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन सालवे,  डॉ. दिलीप कानडे, लोकमान्य हॉस्पिटल के डॉ. आशिष सूर्यवंशी, निमा के अध्यक्ष डॉ. सत्यजित पाटील आदि उपस्थित थे। लोकमान्य हॉस्पिटल इन आरोग्य मित्रों को छह माह तक प्रशिक्षण देगा। उन्हें हादसे के अलावा हार्ट अटैक, छाती में दर्द, डाइबिटीज जैसी बीमारियों के बारे में लोगों में जागरूकता लाने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उनकी योग्यता जांची जाएगी और फिर आरोग्य मित्र का प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
इस समारोह के प्रमुख उपस्थिति में लायन्स क्लब के डॉ. ललित धोका, मनपा की महिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वर्षा डांगे, कार्यकारी अभियंता प्रवीण लडकत, डॉ. शैलजा भावसार, डॉ. व्यंकटेश तपशाळकर, राजीव भावसार, एड. दिलीप हांडे, भावसार विजन गवर्नर किशोर बेंद्रे, रमेश गोंदकर, कसबा गणपति ट्रस्ट की विश्वस्त संगीता ठक्कार, भाऊ रंगारी गणपति ट्रस्ट के विश्वस्त संजीव जावले, पिंपरी चिंचवड नर्सेस एसोसिएशन की अध्यक्षा सविता निगडे, उज्वला केलकर, डॉ. मोहन गायकवाड आदि का समावेश रहा। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन डॉ. अभय कुलकर्णी ने किया औऱ गणेश जवलकर ने आभार ज्ञापन दिया।