स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिए संकेत, कहा- राज्य के इन 8 जिलों में लगेंगे सख्त प्रतिबंध

राज्य में कोरोना का फैलाव बहुत तेजी से हो रहा है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य में सख्त प्रतिबंध लागू करने की तैयारी ठाकरे सरकार ने की है। देश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज़ों के टॉप टेन जिलों में महाराष्ट्र के 8 जिले हैं। इन जिलों में भीड़ को रोकना पड़ेगा। इसलिए इन जिलो में सख्त प्रतिबंध लगाने की घोषणा मुख्यमंत्री ठाकरे द्वारा किए जाने के संकेत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ेवारी के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे, मुंबई, नासिक, औरंगाबाद, नांदेड और अहमदनगर जैसे जिलों में कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ रही है। इसलिए इन शहरों के लिए कठोर नियमो की अमलबाजी किए जाने की संभावना है। राज्य में लॉकडाउन शब्द का इस्तेमाल  करने की जरूरत नहीं है।

जब आपके पास सभी संसाधन खत्म हो जाते हैं। परिस्थिति हाथ से बाहर निकलने लगती है तो उस समय लॉकडाउन कर चेन को तोड़ने के अलावा आपके पास कोई विकल्प नहीं बचता है। लेकिन अभी ऐसी स्थिति नहीं है। राज्य में कोरोना मरीज़ो की संख्या न बढ़े इसके लिए प्रतिबंध लागू किए गए हैं। फिर भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। टोपे ने कहा कि अगर लोग स्वयं अनुशासित रहेंगे और नियमों का पालन करेंगे तो लॉकडाउन का विषय आएगा ही नहीं।