मप्र में तेज धूप, मानसून कमजोर पड़ने से गर्मी बढ़ी

भोपाल (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में मंगलवार की सुबह से तेज धूप है, जिससे गर्मी का असर बढ़ गया है। राज्य में मानसून के कमजोर पड़ने से बीते तीन दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ है, जिससे गर्मी में बढ़ोत्तरी तो हुई ही है, साथ में तापमान में भी उछाल आया है। मंगलवार को भी मौसम साफ होने से धूप निकली है, जो चुभन पैदा कर रही है, बीच-बीच में चलने वाली हवाएं और आंशिक बादलों की मौजूदगी जरूर राहत दे जाती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

राज्य के तापमान में उछाल आया है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24.2, ग्वालियर का 28.4 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 27.6 सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 33 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 36.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रहा ।