हिमाचल में बुधवार से भारी बर्फबारी, बारिश के आसार

शिमला (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – हिमाचल प्रदेश में बुधवार से भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना है, जो कम से कम शुक्रवार तक जारी रहेगी। मौसम विभाग ने सोमवार को यह चेतावनी जारी की। सड़क मार्गो के अवरुद्ध होने की भारी संभावना के बीच स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को ऊंची पहाड़ियों पर नहीं जाने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस से कहा, “शिमला, नारकंडा, चैल, कुफरी, कल्पा, डलहौजी और मनाली में मध्यम बर्फबारी होने के आसार हैं।”

इन नगरों में पिछले सप्ताह भी मध्यम बर्फबारी हुई थी। कुफरी, नारकंडा, मनाली और डलहौजी पहले ही बर्फ की मोटी चादर से ढंके हुए हैं। एक सरकारी अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि ज्यादा बर्फबारी से दूर दराज के इलाकों में लोगों के लिए आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने और परिवहन में बाधा उत्पन्न हो सकती है। सिंह ने कहा कि सोमवार शाम तक क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।

उन्होंने कहा, “पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राज्य में सबसे ज्यादा सात फरवरी (गुरुवार) को देखने को मिलेगा जिस कारण शिमला की ऊंची पहाड़ियों, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा और लाहौल-स्पीति जिलों में भारी बर्फबारी की संभावना है।” कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भारी बारिश होने की संभावना है जिससे इस क्षेत्रों में तापमान काफी गिरेगा। शिमला में सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं कल्पा में शून्य से 5 डिग्री नीचे, मनाली में शून्य से 0.6 डिग्री नीचे, डलहौजी में 4.2, कुफरी में 2.3 और धर्मशाला में 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।