यहां पार्क में नमाज पढ़ने पर लगी रोक, पुलिस ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – नोएडा में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर पुलिस ने एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि अब कोई भी सेक्टर 58 स्थित पार्क में नमाज नहीं पढ़ सकता। इलाके में स्थित सभी कंपनियों को नोटिस जारी करके इसकी सूचना दे दी गई है। अगर नोएडा सेक्टर-58 स्थित इंडस्ट्रियल हब स्थित कार्यालयों के कर्मचारी नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो इसके लिए संस्थान को ही जिम्मेदार माना जाएगा और उसी के अनुसार आगे कदम उठाया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, कहा जा रहा है कि  सिटी मजिस्ट्रेट के पास कुछ लोग पार्क में नमाज पढ़ने की इजाजत लेने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं दी गई। इस पर किसी तरह का फैसला आए बिना और कोई भी अनुमति मिले बिना ही लोगों द्वारा बड़ी संख्या में वहां नमाज पढ़ी जाती है, ऐसा शिकायत पुलिस को मिली थी।  जिसके बाद इसे रोकने के लिए पुलिस ने नोटिस जारी किया और पार्क में नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी।

पुलिस के अनुसारसेक्टर-58 थाने में दोपहर के वक्त खासतौर पर पार्कों में नमाज पढ़े जाने की शिकायत मिली थी। नमाज पढ़ने वालों में अधिकतर आसपास स्थित कंपनियों केकर्मचारी हैं। ऐसे में कंपनियों से कहा गया है कि वे अपने कर्मचारियों को मस्जिद या ऑफिस कम्पाउंड में छत पर नमाज पढ़ने के निर्देश दें।पुलिस के मुताबिकपार्क अथॉरिटी का है इसलिए किसी भी धर्म के लोगों को अगर उसका उपयोग करना है तो उसके लिए अथॉरिटी से इजाजत लेनी होगी।