हाय राम! साप्ताहिक बाजार के मोह ने लूट लिया आशियाना

वडगांव मावल : समाचार ऑनलाईन – वडगांव मावल के पत्रकार गणेश विनोदे के घर में चोरी हुई है। उनके भाई की पत्नी घर में ताला लगाकर साप्ताहिक बाजार गई थी। इस दौरान चोर ने घर का ताला तोड़कर घर से सोने चांदी के गहने और कैश सहित 2 लाख 38 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना गुरुवार 25 जुलाई को वड़गांव मावल स्थित केशवनगर में घटी।

चोर के खिलाफ केस दर्ज 
इस मामले में भाग्यश्री सुहास विनोदे (उम्र 27 वर्ष, नि। केशवनगर, वडगांव मावल) ने वडगांव मावल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर चोर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विनोदे की केशवनगर की एक बिल्डिंग में दो फ्लैट है। पहली मंजिल के फ्लैट में विनोदे परिवार रहते हैं। जबकि दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में विनोदे परिवार आराम के लिए इस्तेमाल करते हैं। हर गुरुवार को वड़गांव मावल का साप्ताहिक बाजार लगता है। विनोदे की सास, ससुर और उनकी दो बेटियां ऊपर की मंजिल पर आराम कर रहे थे। भाग्यश्री ने नीचे के फ्लैट में ताला लगाकर खरीदारी करने के लिए साप्ताहिक बाजार चली गई।

बेडरुम की अलमारी अस्त-व्यस्त थी
बाजार से खरीदारी करने के बाद जब वह लौटी तो ताला लगे फ्लैट में उनकी बेटी खेलते हुए दिखी। उन्होंने आश्चर्य से बेटी को देखा और बेटी से पूछा। बेटी ने बताया कि घर में बाहर से कड़ी लगी हुई थी जिसे खोलकर मैं अंदर आई। उन्हें दरवाजा भी टूटा हुआ दिखा। उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो बेडरुम की अलमारी अस्त-व्यस्त थी। अलमारी में रखे साढ़े पांच तोले सोने का भारी मंगलसूत्र, सात ग्राम वजन का छोटा मंगलसूत्र, सोने की दो अंगुठी, चांदी की पायल और कैश मिलाकर कुल 2 लाख 38 हजार रुपए के माल पर चोर ने हाथ साफ किया है।

मावल पुलिस स्टेशन में चोरी का केस दर्ज 
इस मामले में महिला की शिकायत पर वडगांव मावल पुलिस स्टेशन में चोरी का केस दर्ज किया गया है। वडगांव मावल पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश निंबालकर, असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर नितिन नम ने घटनास्थल का दौरा किया। फिंगर प्रिंट लेने वाली टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया। वडगांव मावल पुलिस मामले की जांच कर रही है।