इसलिए जल्दी खत्म होती है स्मार्टफोन की बैटरी!

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अक्सर स्मार्टफोन की बैटरी जल्द खत्म होने की शिकायत लोग करते है। अब इस मामले में एक नई बात सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि कैसे ठगी करने वाले बैकग्राउंड में वीडियो विज्ञापन चलाते हैं। जिससे स्मार्टफोन की बैटरी और यूजर का डेटा दोनों खत्म होता है। इस एड फ्रॉड का खुलासा फ्रॉड डिटेक्शन नाम की एक फर्म ने किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फर्म ने बताया कि ये फ्रॉड कई एप को प्रभावित करते हैं और इसके जरिए ठगी करने वाले लाखों रुपए हर महीने कमाते हैं। ये इनवैलिड वीडियो विज्ञापन बैनर के पीछे अपने आप प्ले होते हैं। नए फ्रॉड कुछ इस प्रकार से काम करता है कि एप डेवलपर और विज्ञापन कंपनी दोनों एड टेक कंपनी के फर्जीवादे का शिकार होते हैं। एप डेवलपर बैनर एड बेजते हैं, जो उनके एप में नजर आता है। ये विज्ञापन उन यूजर्स को नजर आता है, जो इस एप को डाउनलोड करते हैं। ठगी करने वाले इन बैनर के पीछे वीडियो एड प्ले करते हैं, जो एप यूजर्स को नजर नहीं आते हैं, लेकिन ये व्यू के रूप में रजिस्टर हो जाते हैं। इस फर्जीवाड़े के चलते जो विज्ञापन कंपनियां वीडियो एड के लिए पैसे चुकाती हैं, उन्हें वास्तव में देखा ही नहीं जाता।

इस तरह से डेवलपर्स और विज्ञापनकर्ता दोनों ही इस ठगी का शिकार होते हैं। इसके साथ ही इस फर्गीवाड़े के कारण यूजर्स के फोन की बैटरी भी ज्यादा खर्च होती है और डेटा खर्च भी बढ़ जाता है। ऐसे एप को आपको तुरंत ही स्मार्टफोन से अनइंस्टॉल कर देना चाहिए।