संभावित बाढ़  को देखते हुए पुणे मनपा के सभी विभागों में हाई एलर्ट 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – शहर में लगातार जारी बारिश से सभी ओर पानी-पानी हो गया है। सभी बांधों से नदी में पानी छोड़ने से शहर के कई हिस्सों में पानी जमा होने की संभावना है। संभावित बाढ़ की स्थिति देखते हुए स्थिति से निबटने सभी उपायों के साथ सतर्क रहने का आदेश मनपा के सभी विभागों को दिया गया है।

खड़कवासला बांध प्रोजेक्ट के सभी बांध पूरे भर गए है
शहर को पानी सप्लाई करने वाले खड़कवासला बांध प्रोजेक्ट के सभी बांध पूरे भर गए हैं। इसलिए मुठा नदी में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। दूसरी ओर मुलशी और पवना बांध में से भी पानी पवना और मुला नदी में छोड़ा जा रहा है। जिससे मुला-मुठा नदी में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। शहर परिसर और बांधों के परिसर में अब भी बारिश जोर से जारी होने से बांधों में और पानी छोड़े जाने का अनुमान है। मनपा के उपायुक्त सुनील इंदलकर ने सभी वार्ड ऑफिसर्स को सतर्क रहने को कहा है। संभावित बाढ़ स्थिति को देखते हुए नदी और नालों के किनारे रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना होगा तो नजदीक के मनपा स्कूलों व अन्य स्थानों का चयन कर सुविधाएं उपलब्ध करानी होगी। उसके लिए सभी विभागों की सिस्टम से समन्वय रखकर अगले 24 घंटे कार्यालय शुरू करने तथा सभी अधिकारी व कर्मचारियों को मुख्यालय और कार्यालय नहीं छोड़ने का आदेश देने को कहा गया है।