हाई कोर्ट : अच्छा होगा मुशर्रफ पाकिस्तान आकर मुकदमे का सामना करें 

इस्लामाबाद : समाचार ऑनलाइन – इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि परवेज मुशर्रफ के लिए पाकिस्तान लौटकर राजद्रोह के मामले में मुकदमे का सामना करना बेहतर होगा ।साथ ही हाई कोर्ट ने उनके वकील को निर्देश किया कि वह मामले में सुनवाई की अगली तारीख पर पूर्व तानाशाह का यात्रा कार्यक्रम जमा करे ।
जनरल मुशर्रफ 2016 से दुबई में रह रहे है और 2007 में देश में आपातकाल लागू करने के लिए राजद्रोह के मामले का सामना कर रहे हैं ।  पूर्व सैन्य शासक मार्च 2016 में इलाज के लिए दुबई चले गए थे और फिर वापस नहीं लौटे । इस मामले में उनपर मुकदमे की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत के समक्ष बार-बार पेश नहीं होने पर 75 वर्षीय पूर्व सेना प्रमुख को भगोड़ा घोषित कर दिया था ।  दो न्यायाधीशो की एक खंड पीठ मुशर्रफ दवारा दायर उस याचिका पर सुनवाई कर रही है जिसमे उन्होंने विशेष  अदालत दवारा उनका बयान दर्ज़ करने के लिए न्यायकि आयोग गठित किये जाने को चुनौती दी थी ।
डॉन अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद हाई कोर्ट की खंडपीठ ने वकील से कहा कि वह मुशर्रफ के पास दुबई जाये, उन्हें मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार करें और संभव हो तो पूर्व नेता को वापस लेकर आये । पीठ ने कहा, यह जनरल मुशर्रफ के लिए अच्छा होगा अगर वह वापस आकर मुकदमे का सामना करे ।