टैक्स वृद्धि वापस लें नहीं तो तीव्र आंदोलन करेंगे : सुनील शेलके

तलेगांव : समाचार ऑनलाइन – तलेगांव-दाभाड़े नगरपरिषद द्वारा मंजूर प्रस्ताव के अनुसार कर वसूली न करते हुए प्रशासन द्वारा अधिक कर वसूलने की नोटिसें नागरिकों को भेजी गई हैं। इससे मामला गर्मा गया है। इस मामले में सीनियर नगरसेवक व पूर्व उपनगराध्यक्ष सुनील शंकरराव शेलके ने तुरंत फिर से विचार करने के लिए कहा है। अन्यथा शहर के सभी नागरिकों के साथ आंदोलन की चेतावनी दी है।

तलेगांव-दाभाड़े नगरपरिषद क्षेत्र के प्रॉपर्टी धारकों को 2018 से 2022 के इन चार वर्षों के लिए कर मूल्यांकन सूचना भेजी गई है। इससे पहले टैक्स में दोगुनी-तीन गुनी बढ़ोतरी किए जाने से नागरिकों में काफी नाराजगी है। कर मूल्यांकन पर नागरिकों से 28 नवंबर तक सुझाव व शिकायतें मांगी गई हैं। इसके मद्देनजर सुनील शेलके ने नगर परिषद के चीफ ऑफिसर वैभव आवारे को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में कहा गया है कि तलेगांव-दाभाड़े नगरपरिषद की स्पेशल जीबी में 2017-18 के लिए टैक्स वसूली को लेकर  लिए गए निर्णय की बजाए नागरिकों को भेजी गई नोटिस में टैक्स की रकम अधिक दी गई है। इसे लेकर शहर के सैकड़ों लोगों से शिकायतें मिल रही है। टैक्स कम करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पैसों की मांग कर नागरिकों को बेवजह परेशान कर रहे हैं। सभागृह में मंजूर किए गए प्रस्ताव के मुताबिक प्रशासन टैक्स वसूली नहीं कर रहा है। इसलिए इस टैक्स वसूली पर फिर से विचार किया जाए, अन्यथा शहर के नागरिकों के साथ मिलकर तीव्र आंदोलन किया जाएगा।