हाई सिक्योरिटी नंबर की गाड़ियां महीने के आखिर तक सड़कों पर होगी

पुणे समाचार –  नए मैन्यूफैक्चर हो रहे सभी गाड़ियों में अब सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाया जाएगा। संभावना है कि 15 दिनों में ये गाड़ियां पुणे की सड़कों पर दिखने लगेगी। सुरक्षा के नजरिये से यह हाई सिक्योरिटी नंबर उपयुक्त रहेगी।
एक अप्रैल 2019 के बाद मैन्यूफैक्चर हुई गाड़ियों में आगे से यह नंबर प्लेट होगी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने दिसंबर 2018 में इस संदर्भ में निर्णय लिया था। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसा होता है ? इस पर किसी भी तरह की जानकारी देने, प्लेट का आकार बगैरह तय किए गए है।

नये नंबर प्लेट हॉट स्टैपिंग के जरिये डाली जाएगी। इसमें बारकोड और थ्रीडी होलोग्राम होगा। ऐसे में स्कैन करने पर उसके संदर्भ में सारी जानकारी पुलिस को मिल सकती है।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रादेशिक परिहन अधिकारी संजय राउत ने बताया कि इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करते वक्त नंबर प्लेट की जांच की जाएगी। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होगी तो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। इससे गाड़ी की सुरक्षा बढ़ जाएगी। इस नंबर प्लेट का प्रत्यक्ष इस्तेमाल शुरू होने के बाद इसकी हम समीक्षा करेंगे।