झुग्गी में घुस गया तेज रफ्तार ट्रक; 11 साल के मासूम की मौत

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित ट्रक रोड डिवाइडर पार कर अपोजिट लेन के किनारे रही एक झुग्गी में जा घुसा। इस हादसे में गहरी नींद में सो रहे एक 11 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। गुरुवार की देर रात एक बजे के करीब मोशी की पुराने चुंगी नाका के पास यह हादसा हुआ। इसमें गोपी बनारसी सोलंकी (11, निवासी मोशी, पुणे, मूल निवासी हरियाणा) की मौत हो गई। उसकी मां बेबी बनारसी सोलंकी (36) गंभीर रूप से घायल हो गई है। बनारसी सोलंकी की शिकायत के आधार पर भोसरी एमआईडीसी पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, मूल हरियाणा निवासी सोलंकी परिवार काम की तलाश में चंद दिन पहले ही पुणे आया है। मोशी परिसर में सड़क के किनारे हेलमेट बेचने का उनका व्यवसाय है। वहीं एक झुग्गी में वे अपने परिवार के साथ रहते थे। बीती देर रात एक ट्रक पुराने चुंगी नाका से पुणे की ओर जा रहा था। कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर वह डिवाइडर क्रॉस कर अपोजिट लेन में आ गया और सोलंकी की झुग्गी में जा घुसा। इसमें गहरी नींद में सो रहे 11 साल के गोपी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी माँ गंभीर रूप से घायल हो गई। बनारसी सोलंकी की शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला डेज भोसरी एमआईडीसी पुलिस छानबीन में जुट गई है।

visit : punesamachar.com