हिंजवडी वन वे का आयटीयन्स को फ़ायदा, लेकिन व्यापारियों का विरोध

पुणे | समाचार ऑनलाइन

आयटी हब हिंजवडी में पिछले कई समय से लगातार ट्रैफिक जैम से लोग परीशान है। आयटी हब होने की वजह से वहां लगातार वाहनों का आना-जाना शुरू रहता है, लेकिन अब वन वे होने की वजह से इसका कई हद्द तक निजात हो पाया है। इससे व्यापारियों ने आयटीयन्स का फायदा बताते हुए इसका विरोध किया है। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों के लिए पर्याय उपलब्ध अर्थात जैम से बचने का कोई उपाय कराने की मांग की है।

कॉसमॉस बैंक साइबर हमला मामले में दो और गिरफ्तार

आयटी हब पुणे के हिंजवडी में पिछले कई समय से ट्रैफिक जैम की समस्या लगातार हो रही है, लेकिन फिलहाल वन वे होने की वजह से ट्रैफिक समस्या काफी हद तक कम हो गयी है।
[amazon_link asins=’B076H51BL9,B019MQLUZG,B07B6GP5G3′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5edb89c5-b815-11e8-9b1d-2bf8c56b0e7b’]
इस मामले में पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्त आर के पद्मनाभन ने कहा कि, इसे कुछ नियमों के आधार पर शुरू किया गया है। जिसके बाद ही ट्रैफिक समस्या पर राहत मिली है। पहले पुणे से आने वाले आयटीयन्स को डेढ़ घंटे और पिंपरी चिंचवड से आने वाले को एक घंटे लगते थे, लेकिन अब आधे घंटे से भी कम समय में पहुंच जाते है।यहाँ हर रोज डेढ़ लाख वाहनों की आवाजाही होती है। जिसमे लम्बे रोड और रास्ते पर अतिक्रमण होने की वजह से लगातार ट्रैफिक जैम होता है। इस वन वे का सीधे-सीधे व्यापरियों ने विरोध किया है। उन्होंने गांव वालों के लिए पर्याय उपलब्ध कराने की मांग की है।