अब अमेजन भी फ़ूड डिलीवरी मार्केट में एंट्री को तैयार, Swiggy और Zomato को पछाड़ने के लिए, बनाया ‘यह’ प्लान, जानें

समाचार ऑनलाइन – अमेरिका की पॉपुलर ईकॉमर्स कंपनी अमेजन अब फ़ूड डिलीवरी मार्केट में भी शानदार एंट्री करने को तैयार है. भारतीय मार्केट में अपनी साख बनाने वाली यह कंपनी काफी कम कमिशन में आप तक फूड सप्लाई करने की तैयारी में है; जिसका खामियाजा Swiggy और Zomato को उठाना पड़ सकता है. या यूं कहें इस विदेशी कंपनी की इन दोनों देशी कंपनियों से सीधी टक्कर होने वाली है. लेकिन देखने की बात यह होगी कि कौन इस रेस में आगे निकलता है.

मिली जानकारी के अनुसार अमेजन द्वारा फ़ूड डिलीवरी मार्केट को लेकर स्ट्रेटेजी के तहत लगभग 3500 करोड़ रुपए का फंड तैयार कर लिया गया है. कंपनी की योजना है कि दीवाली के फेस्टिव सीजन में ही मार्केट में एंट्री ली जाए. कंपनी के कर्मचारी ने भी इस बात की पुष्टि की है.

इस तरह Swiggy और Zomato को पछाड़ने की तैयारी

चर्चा है कि फ़ूड डिलीवरी कंपनियों के बीच यह टक्कर कमिशन को लेकर हो सकती है. कस्टमर्स को ऑर्डर डिलीवर करने के लिए अमेजन रेस्ट्रोरेंट से जो चार्ज लेगा, यह उसका कमीशन होगा.

बताया जा रहा है कि अमेजन रेस्ट्रोरेंट से अन्य वर्तमान फ़ूड डिलीवरी कंपनियों की तुलना में सिर्फ एक चौथाई कमिशन ही चार्ज करेगी. इसका सीधा नुकसान Swiggy और Zomato हो सकता है. क्योंकि दोनों ही रेस्ट्रोरेंटस से 20% कमीशन वसूलते हैं.

ग्राहकों के लिए भी लाएगी कई ऑफर्स

इतना ही नही अमेजन लॉयलिटी प्रोग्राम प्राइम सब्सक्राइब करने पर फूड पर कमीशन भी चार्ज नहीं करेगा. साथ ही अपना पूरा ध्यान होम डिलीवरी पर केंद्रित करने के लिए कंपनी द्वारा अमेजन क्लाउड किचन की भी शुरूआत करने की योजना बना रही है. इतना ही नहीं ग्राहकों को कई तरह के ऑफर भी दिए जाएंगे.

बता दें कि अमेजन का हेडक्वार्टर सिएटल में है और इसने साल 2013 के दौरान भारतीय मार्केट में एंट्री की थी. तब से अब तक कंपनी की सफलता का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है.