आवारा कुत्तों पर शिवसेना ने बढ़ाई मनपा की टेंशन

पुणे समाचार
आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर शिवसेना ने महानगर पालिका को चेतावनी दी है। पार्टी नेता सुलभा उबाले ने कहा है कि यदि जल्द कुछ नहीं किया गया तो मनपा कमिश्नर के बंगले में कुत्ते छोड़े जाएंगे। उबाले का कहना है कि मनपा कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हुई है। आलम ये हो चला है कि लोगों को रात के वक़्त बाहर निकलने में भी डर लगता है कि कब कहां से कोई कुत्ता हमला बोल दे। गौरतलब है कि गुरुवार को रंजना शामराव गोलांडे नामक महिला कुत्तों के हमले में घायल हो गई थी।

अब भी नहीं चेते तो…
सुबह उबाले ने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है,बावजूद इसके प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है। पिछले कुछ दिनों से पिंपरी चिंचवड़ के तमुना नगर इलाकेमें कुत्तों ने आतंक मचाकर रखा है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी मनपा की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि अधिकारी अब भी नहीं चेते तो महापालिका कमिश्नर के बंगले में छोड़े जाएंगे।