होली 2020: आज से होलाष्टक की शुरुआत, आगामी 8 दिनों में शुभ कार्यों का आयोजन वर्जित

समाचार ऑनलाइन- देशभर में 10 मार्च को रंगों का त्यौहार मनाया जाएगा. लेकिन आपको बता दें कि आज (2 मार्च) से होलाष्टक की शुरुआत हो रही है. हमारे धार्मिक परंपराओं के अनुसार इस दौरान कोई भी शुभ कार्य जैसे शादी, गृह प्रवेश आदि सोलह संस्कारों का आयोजन वर्जित माना गया है.

होलाष्टक का प्रभाव आज (2 मार्च) से शुरू होकर होलिका दहन तक रहेगा। उसके बाद जिस दिन होली खेली जायेगी, उस दिन होलाष्टक समाप्त हो जाएगा।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार फाल्गुन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि अष्टमी दोपहर 12 बजकर 53 मिनट से शुरू हो गई है. फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होलाष्टक का शुरू होता है. इसके पूरे 8 दिन बाद होली का त्योहार मनाया जाता है।

क्यों होलाष्टक के दौरान शुभ कार्य करने की है मनाही

इसको लेकर दो 2 पौराणिक कथाएं हैं. पहली यह कि होली से 8 दिन पहले यानि कि फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से प्रकृति में नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव में वृद्धि हो जाती है. इसीलिए इस दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते.

इसी दिन राक्षस राज हिरण्यकश्यप ने अपने पुत्र प्रहलाद को बंदी बनाकर यातनाएं देने की शुरूआत की थी. इसमें होलिका भस्म हो गई. इसके बाद ख़ुशी में रंग खेला गया.

दूसरी पौराणिक कथा के मुताबिक इसी दिन महादेव ने कामदेव को भस्म कर दिया था। नतीजतन  प्रकृति में शोक व्याप्त हो गया था. इसलिए किसी भी शुभ कामों का आयोजन नहीं हुआ. लेकिन जब भगवान शिव ने कामदेव को जीवित होने का वरदान दे दिया, तो पृथ्वी दोबारा प्रफुल्लित हो गई.