हॉलीवुड ने बनाई ‘The Attacks of 26/11’ पर फिल्म, अनुपम खेर मुख्य भूमिका में शामिल 

नई दिल्ली । समाचार ऑनलाइन 
मुंबई पर 26 नवंबर 2008 में हुए हमले को शायद ही देश कभी भूल पाएगा।  हमले के 10 साल के बाद हॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म बनी है जो रिलीज़ के साथ ही आलोचनाओं का शिकार बन गई है। द फर्स्‍ट मेजर वेस्‍टर्न मोशन की पिक्‍चर “होटल मुंबई”  में  हुए मुंबई हमले को दिखाया गया है। लेकिन पूरी फिल्म में इन आतंकी हमलों को अंजाम देने वाला पाकिस्तान का जिक्र तक नहीं किया गया है। इस कारण से फिल्म को दुनियाभर में आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।
[amazon_link asins=’B07GZYNHXM,B07GZY794B’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b63a6a54-b4fc-11e8-b3f9-1962936e17e8′]
‘होटल मुंबई’  शुक्रवार को ‘टोरंटो इंटरनेश्‍नल फिल्‍म फेस्टिवल’ में पहली बार दिखाया गया। आस्‍ट्रेलियन निर्देशक अंटोनी मार्स द्वारा निर्देशित यह फिल्महोटल ताज में हुए हमले और घेराबंदी करने वाले आतंकियों पर आधारित है। जानकारी के अनुसार यह आतंकी हमले आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा द्वारा की गई थी और होटल में बैठे आतंकियों समेत इस पूरे आतंकी ऑपरेशन को पाकिस्‍तान द्वारा नियोजित किया गया था लेकिन इस पूरी फिल्‍म में न तो पाकिस्‍तान का और न ही लश्‍कर-ए-तैयबा का जिक्र किया गया है।
[amazon_link asins=’B07GLTZGVN,B07GQRRWD8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c56a5af0-b4fc-11e8-add1-f3ef8c3cd876′]
टीआईएफएफ द्वारा हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्देशक से इस विषय पर कई सवाल पूछे गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्देशक ने पाकिस्तान का जिक्र किया पर फिल्म में पाकिस्तान का जिक्र कही नहीं किया गया है , जिस वजह से फिल्म आलोचनाओं का शिकार बनी हुई है। बता दें कि इस फिल्‍म में भारतीय अभिनेता देव पटेल और अनुपम खेर भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे ।