BIG NEWS: होमलोन और कार लोन होगा सस्ता, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की घोषणा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन : होम लोन और कार के लिए कर्ज लेना अब आसन हो गया है. वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण ने आज बैंकों को रेपो रेट के अनुसार लोन देने की मंजूरी दे दी है. उन्होंने यह भी बताया है कि, अब ग्राहक ऑनलाइन ही पता कर पाएँगे कि, उनके ऋण को मंजूरी मिली है या नहीं? इन सबके अलावा निर्मला सीतारमण ने कार उद्योग को लेकर भी आसन कर्ज संबंधी महत्वपूर्ण घोषणा की है. इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि, अब BS 4 गाड़ियाँ बंद नहीं होंगी. यह मार्च 2020 तक ये चालू रहेंगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि “भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तुलना में बेहतर स्थिति में है.” उनके मुताबिक भारत की जीडीपी वृद्धि दर चीन, अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, इटली, जापान से अधिक है. साथ ही उन्होंने अहम घोषणा की है कि, “सरकार बैंकों को 70 करोड़ रुपये की निधि प्रदान करेगी.” आगे उन्होंने बताया कि FPI पर सरचार्ज रद्द कर दिया गया है और अब ईमानदार करदाताओं को परेशान नहीं किया जाएगा.