हॉर्न बजाकर ओवरटेक किया, सिर पर मारा हेलमेट

पुणे समाचार ऑनलाइन – बाइक से जाते समय बाकी लोगों से मामूली वाद विवाद होता रहता है। मामूली विवाद का रुपांतर झगड़े में तब्दील हो जाता है। पुणे के तिलक रोड पर हॉर्न बजाकर ओवरटेक करने को लेकर झगड़ा हुआ। एक शख्स ने बाइक सवार को हेलमेट से सिर पर वार किया था। इस मामले में विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। सिद्धार्थ सुनील पायगुडे (32, शुक्रवार पेठ) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में निलेश प्रल्हाद काले (38) ने शिकायत दर्ज करवायी है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार निलेश काले यह बुधवार की दोपहर को तिलक रोड से जा रहा था। इस दौरान सिद्धार्थ पायगुडे यह भी बाइक पर सवार होकर सामने से जा रहा था। उसने हॉर्न बजाकर सिद्धार्थ पायगुडे की बाइक को ओवरटेक किया। इस दौरान सिद्धार्थ पायगुडे ने उसी वक्त कुछ कमेंट किया। जिस पर शिकायतकर्ता काले ने उससे बहस की। उसने बाइक साइड लेने के लिए कहा। उसके बाद दोनों ने अपना हेलमेट निकाला और वाद विवाद करने लगा। उसके बाद पायगुडे ने उसका हेलमेट काले के सिर पर हमला कर दिया। यह मामला विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शरद शिंदे कर रहे हैं।