खोपोली की केमिकल कंपनी में भीषण विस्फोट ; महिला की मौत

रायगढ़, 5 नवंबर : खोपोली तालुका के साजगांव परिसर की एक कंपनी में भीषण विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में हुए धमाके में एक महिला की मौत हो गई है।  जबकि चार सुरक्षा रक्षक जख्मी हो गए है। आकोर्स इंडस्ट्रियल इस्टेट के जसनोवा कंपनी रिएक्टर में बुधवार की रात 2. 30 जोरदार विस्फोट हुआ।

यह विस्फोट इतना जोरदार था कि पास के दो तीन किलोमीटर तक आवाज सुनाई दी।  इस घटना में पास की कई कंपनियों के शेड गिर गए।  इसमें एक सुरक्षा रक्षक की पत्नी की मौत हो गई।  जबकि तीन से चार लोग जख्मी हो गए।  इस विस्फोट में जसनोवा कंपनी के साथ एसएस पेपर ट्यूब और पेन ट्यूब कंपनी को भी भारी नुकसान पहुंचा है।  इतना ही नहीं इस इंडस्ट्री के आस पास के एक किलोमीटर तक के घर की खिड़कियां और कंपनियों के कांच टूट गए।
घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की 7 से 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची।  इस विस्फोट के बाद लगी आग इतनी भयानक थी कि इस आग पर काबू पाने में चार घंटे लग गए।  विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद लोग घरों से निकल गए और कंपनी के पास के सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।  जख्मियों को खापोली नगरपरिषद के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।