आवारा कुत्तों ने किया 8 साल के बच्चे पर हमला

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – आवारा पशुओं खासकर कुत्तों के उपद्रव को रोकने में पिंपरी चिंचवड़ मनपा प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। थेरगांव के दत्तनगर इलाके में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। सोमवार को तो यहां कुत्तों के हमले में एक आठ साल का बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक का नाम वेदांत कदम है। आवारा कुत्तों के बढ़ते उपद्रव और उसकी रोकथाम को लेकर मनपा प्रशासन की उदासीनता से स्थानीय लोगों में नाराजगी का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, कल दत्तनगर इलाके में आवारा कुत्तों ने बाहर खेल रहे वेदांत पर हमला कर दिया। दो कुत्ते उसे घसीटते हुए ले गए। लोगों ने जैसे- तैसे उसे कुत्तों के चुंगुल से बचाया। इस हमले में वेदांत के पेट, पीठ और हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आई है। उसका चिंचवड़ स्थित मनपा के तालेरा हॉस्पिटल में इलाज जारी है। थेरगांव सोशल फाउंडेशन ने मांग की है कि मनपा को तुरंत यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इन आवारा व खूंखार कुत्तों के उपद्रव की रोकथाम हेतु ठोस कदम उठाए जाय।
थेरेगांव सोशल फाउंडेशन के सदस्य मुसावीर सोंडे ने घायल बच्चे को तुरंत तालेरा अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं राहुल सरवदे ने पशु चिकित्सा अधिकारी को इस घटना की जानकारी देकर तुरंत एक डॉग कैचर वैन भेजने की मांग की। आज सुबह थेरगांव सोशल फाउंडेशन के सदस्य युवराज पाटिल, मुसावीर सोंडे, महेश येलवांडे और डॉग वैन के कर्मचारियों ने 2 कुत्तों को पकड़ने में सफलता पाई। हालांकि, थेरगांव सोशल फाउंडेशन ने मांग की है कि इलाके में और भी कई आवारा कुत्ते हैं उनको भी तुरंत पकड़ा जाना चाहिए।