उनकी इतनी हिम्मत कैसे हुई? तापसी के बाद उर्मिला मातोंडकर ने रामदेव बाबा पर साधा निशाना

ऑनलाइन टीम- पिछले साल देश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से ही योग गुरु बाबा रामदेव ने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए कई नसीहतें दी। रामदेव ने अक्सर दावा किया है कि पतंजलि की दवाई और योग से कोरोना को हराना संभव है। हालांकि उनके एलोपैथी दवाई और डॉक्टरों पर बयान के बाद पूरे देश में उनके खिलाफ नाराजगी व्यक्त की जा रही है। बाबा रामदेव के बयान का कई डॉक्टरों ने विरोध जताया है। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड और राजनीतिक गलियारों में भी लोग रामदेव के बयान पर नाराजगी जता रहे हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर ने सोशल मीडिया के माध्यम से रामदेव बाबा पर निशाना साधा है। उर्मिला ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट पोस्ट किया। “कोई तो इस व्यवसायी को किसी कोविड अस्पताल में जाने के लिए कहे। वहाँ आप डॉक्टर, फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ 24 घंटे खड़े रहें और फिर टरटर करें। यह सबसे अमानवीय, उग्र और घृणास्पद है। ये किसके टूलकिट हैं? उनमें इतनी हिम्मत कैसे आई?” यह कह कर उर्मिला ने सीधे रामदेव पर निशाना साधा है।

उर्मिला के इस पोस्ट पर कई लोगों ने समर्थन दिया है। एक यूजर ने कहा, ‘उर्मिला जी आप सही कह रही हैं। यह एक नकली बाबा है। ” उर्मिला के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी ट्वीट कर रामदेव पर निशाना साधा था।

एलोपैथी को लेकर ‘उस’ बयान पर विवाद

एलोपैथी पर दिए गए बयान पर रामदेव बाबा ने सोमवार को अपनी गलती स्वीकार की। व्हाट्सएप पर एक मैसेज पढ़ने के बाद “एलोपैथी एक मूर्ख विज्ञान है” बयान को रामदेव बाबा ने वापस ले लिया है। रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है। रामदेव बाबा ने कहा था, “एलोपैथी एक मूर्ख विज्ञान है, रेमडेसिविर और फेविफ्लू सहित दवा महानिदेशक द्वारा मान्यता दी गई कई दवा कोरोना वायरस का इलाज करने में विफल रही हैं।” इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने इसपर आपत्ति जताई है। इसके साथ ही एलोपैथी दवाई की वजह से लाखो मरीजो की मौत होने के बयान पर भी आपत्ति जताई है। इस सिलसिले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रामदेव बाबा से अपना बयान वापस लेने को कहा था।