ऐसे पता करें ‘वोटरलिस्ट’ में आपका नाम है या नहीं

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 11 अप्रैल से 18 मई तक चलने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं। वहीं निर्वाचन आयोग ने भी इस बार 90 करोड़ वोटरों के वोट डालने की उम्मीद जताई है। बता दें कि हमारे देश में 18 साल या उससे ऊपर के उम्र के लोग ही अपना वोट डाल सकते है। हालांकि इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर कार्ड होना जरुरी है।

अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो उसका अब जांच कर सकते है। इसके साथ ही मतदाता सूची में अपना नाम शामिल है या नहीं इसकी भी आप जांच कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) के सर्च पेज पर जाना होगा और यहां पर आप दो तरीकों से पता लगा सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं। सर्च पेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भर कर या अपने वोटर कार्ड का EPIC नंबर डाल कर, EPIC नंबर आपके वोटर कार्ड पर बड़े अक्षरों में लिखा होता है।

– एनवीएसपी के सर्च पेज पर जाएं और सर्च पर क्लिक करके EPIC नंबर भरें।
– वहां मौजूद MENU में से अपने राज्य का चयन करें।
– उसके बाद फोटो में जो नंबर आपको दिखाई दे रहा होगा उसको भर कर सर्च पर क्लिक करें।
– अगर आपका नाम मतदाता सूची में होगा तो आपको दिखाई दे जाएगा और अगर ऐसा नहीं होता तो हो सकता है कि आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज ना हो।

ऐसे पता करें अपना नाम मतदाता सूची में है या नहीं –
– राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) के सर्च पेज पर जाएं और ‘Search By Details’ को चुनें।
– उसके बाद सभी जरुरी चीजें जैसे आपका नाम, उम्र और विधानसभा क्षेत्र इत्यादि को भरकर फोटो में दिख रहे कोड को भरें और सर्च पर क्लिक करें।
– अगर आपको रिजल्ट में आपका नाम दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है और अगर नहीं दिखाई देता है तो आपका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है।

इसके अलावा देश के कुछ राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु में आप मतदाता सूची में अपना नाम SMS के जरिए भी ढ़ूंढ सकते हैं।