आप अपने फोन में अनलिमिटेड स्पेस चाहते हैं; ‘ये’ हैं स्मार्ट उपाय!

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – स्मार्टफोन यानि अनेक ऐप्स वाला मोबाइल फोन. मोबाईल की विभिन्न ऐप्स के इस्तेमाल से कई काम आसन हो जाते हैं. साथ ही, अगर स्मार्टफ़ोन का कैमरा बेहतर है, तो फोटो क्लिक करने की बात ही कुछ और है. लेकिन इस सब की वजह से फोन की मेमोरी भी जल्दी ही भर जाती है, फिर कुछ भी नहीं किया जा सकता है. या फिर मोबाइल का दूसरा डाटा डिलीट करो.  वर्तमान में, मार्केट में 10-12 हजार में ऐसे  कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जिनके कैमरे की इमेज क्वालिटी काफी बढ़िया है. इस वजह से फोन की मेमोरी भरने में देर नहीं लगती.

फोन की मेमोरी फुल हो जाने से फोन कई बार हैंग हो जाता है या उनमें से कुछ ऐप काम नहीं करते हैं. उस समय, आप फ़ोन में अपने इच्छित फ़ोटो या वीडियो को हटा नहीं सकते. आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप फोन या उन फाइल्स में फोटो और वीडियो डिलीट किए बिना स्पेस बना सकते हैं, जिनकी आपको जरूरत है।.

अपने फोन में अधिक जगह बनाने के लिए ऐसा करें
– फोन में Backup मोड ऑप्शन में जाएं और हाई क्वालिटी चुनें
– इसके बाद गूगल फोटोज एप खोलें
– इस ऐप के राइट कॉर्नर में 3 डॉट्स पर क्लिक करें
– वहां सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं
– इसके बाद बैकअप मोड ऑप्शन को चुनें और हाई क्वालिटी ऑप्शन पर क्लिक करें
–  आखरी स्टेप के दौरान Back up device folders में जाना है और उन सभी फ़ोल्डरों का चयन करना है जिन्हें आप इस Backup में रखना चाहते हैं.

इस तरह से आप अपने फोन में अनलिमिटेड स्थान पाने के लिए Google फ़ोटो ऐप के सभी अपडेट वर्जन (4.15) डाउनलोड करें. इस प्रकार Backup लेते समय इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है.