Hrishikesh Deshmukh | ऋषिकेश देशमुख की मुश्किल बढ़ेगी ? गिरफ़्तारी पूर्व जमानत पर फैसला आगे बढ़ा 

मुंबई : Hrishikesh Deshmukh | राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की ईडी कस्टडी (ED custody) समाप्त होने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है।  अब उनके बेटे ऋषिकेश देशमुख (Hrishikesh Deshmukh) की मुश्किलें बढ़ गई है।  मुंबई सत्र न्यायालय (Mumbai Sessions Court) ने आर्थिक घोटाला मामले (Financial scam case) में उनके दवारा दायर  गिरफ़्तारी पूर्व जनमत याचिका पर सुनवाई आगे बढ़ा दी है।  इसके अनुसार यह सुनवाई 12 नवंबर को होगी।  ऐसे में उन्हें गिरफ़्तारी पूर्व कोई अंतरिम राहत नहीं मिली है।  

 

ऋषिकेश देशमुख (Hrishikesh Deshmukh) शनिवार को सत्र न्यायालय पहुंचे थे।  यहां उन्होंने गिरफ़्तारी पूर्व जमानत याचिका दायर की।  गुरुवार को ईडी (ED) ने उन्हें आर्थिक घोटाला मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था।  इस मामले में फ़िलहाल उनके पिता गिरफ्तार (Arrest) है।  ईडी ने ऋषिकेश को शुक्रवार को पेश होने का आदेश दिया था।  लेकिन वह हाज़िर नहीं हुए।  इसके बाद वह गिरफ़्तारी पूर्व जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे थे।

 

इससे पूर्व  अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को 100 करोड़ की वसूली  मामले में ईडी ने सोमवार को गिरफ्तार किया था।  मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने उन पर आरोप लगाया था।  कई गड़बड़ी में देशमुख का हाथ था।  निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के जरिये मुंबई में बार और रेस्टोरेंट से 100 करोड़ की वसूली करने के लिए कहा था।

 

Chandrakant Patil | सभी जिम्मेदारी केंद्र ही निभाए, राज्य केवल टैक्स वसूल करे, यह नहीं चलेगा
Pune | महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल 50 रुपए प्रति लीटर करे ; पुणे से संभाजी ब्रिगेड की मांग