HSBC कर सकता है अपने 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी! ‘यह’ है वजह

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- HSBC यानि हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कारपोरेशन बैंक अपने कर्मचारियों को जल्द नौकरी से निकाल सकता है. आगामी दिनों में बैंक इस संदर्भ में बड़ा फैसला ले सकता है. बताया जा रहा है कि छंटनी की गाज सबसे पहले बैंक के उच्च पदों पर आसीन या अधिक वेतन पा रहे कर्मचरियों पर गिर सकती है. खबरें आ रही है कि अपनी बैंकिंग लागत कम करने के उद्देश्य से बैंक यह फैसला ले रहा है, जिससे लगभग 10 हजार लोगों को नौकरी खतरें में है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन की HSBC बैंक के अंतरिम CEO नोइल क्विन चाहते हैं कि पूरे बैंकिंग ग्रुप की लागत में कमी की जाए. जारी माह के अंत में आने वाले तिमाही के रिजल्ट के बाद बैंक लागत में कमी की घोषणा करते हुए कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की शुरुआत कर सकता है. हालांकि एसएसबीसी ने अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

हालाँकि चर्चा यह भी है कि चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों पर संकट के बादल मंडराने के बाद से व्यापार में उदासीन माहौल व्याप्त है, जिसे भी छंटनी की वजह माना जा रहा है.

बता दें कि 5 अगस्त को HSBC ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जॉन फ्लिन्ट पद से हट गए थे. इसके बाद क्विन पदभार संभालाने के बाद यह अहम फैसला लेने जा रहे हैं, जिससे इसके हजारों बैंक कर्मचारियों का भविष्य संकट में आ सकता है.

visit : punesamachar.com