सिर्फ 7 हजार रुपये में खरीदी थी कार, 7 करोड़ रुपये में बेच कर ‘मालामाल’ हुए ‘यह’ कपल

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन– प्रसिद्ध अमेरिकी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने खुलासा किया है कि हाल ही में लॉन्च किए गए साइबरट्रक का डिजाइन जेम्स बॉन्ड फिल्म से प्रेरित था। ऐसी ही एक कार 1977 में जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘द स्पाई हू लव्ड मी’  में दिखाई गई है, जो कि न सिर्फ सड़क बल्कि पानी पर भी तैरती है. मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म में इस्तेमाल की गई कार को एलन मस्क ने 7 करोड़ 15 लाख रुपए में एक नीलामी के जरिए खरीदा था.

7 हजार में खरीदी थी कार, 7 करोड़ रुपये में बेचकर हो गया मालामाल

जानिए इस कार से जुड़ी बातें…  

नवंबर में, टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने साइबरट्रैक नामक एक लाइट कॉमर्शियल गाड़ी की डिजाइन पेश की थी. यह कार बैटरी से चलती है और इसकी कीमत लगभग 29 लाख रुपये से शुरू होती है. बताया जा रहा है इसकी बिक्री की शुरुआत 2021 से होगी। लेकिन ख़ुशी की बात यह है कि सिर्फ 7,000 रुपये से इसकी बुकिंग अभी से की जा सकती है. 7 हजार में खरीदी थी कार, 7 करोड़ रुपये में बेचकर हो गया मालामाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक दंपती ने उक्त कार को सिर्फ 7 हजार रुपए में खरीदा था, जिससे प्रेरणा लेकर मस्क ने करोड़ों की साइबर ट्रक कार को डिजाइन कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दंपति न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड की रहने वाली है. इन्होने साल 1989 में एक स्टोरेज यूनिट खरीदी थी. बता दें कि एक ब्लाइंड नीलामी  के अंतर्गत उन्होंने यह खरीददारी की थी, जिसमें न खरीदने और नाही बेचने वाले को इस बात की खबर रहती है कि क्या बेचा और क्या खरीदा जा रहा है. इसी के अंतर्गत खरीदी गई स्टोरेज यूनिट तब खोली गई तो कपल को इसमें 1976 में ‘लोटस एस्प्रिट’ स्पोर्ट्स कार मिली, जिसका इस्तेमाल 1977 में बनी जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘द स्पाई हू लव्ड मी’ में किया गया था.7 हजार में खरीदी थी कार, 7 करोड़ रुपये में बेचकर हो गया मालामाल

बता दें कि जेम्स बॉन्ड की इस मूवी में कुल 8 कारों का इस्तेमाल किया गया था। लेकिन केवल एक कार का उपयोग ही पानी में किया गया था। दिलचस्प है कि जब इस अमेरिकी कपल्स को इस कार की अहमियत के बारे में पता चला, तो उन्होंने बड़ी उत्सुकता से यह फिल्म देखी.

7 हजार में खरीदी थी कार, 7 करोड़ रुपये में बेचकर हो गया मालामाल

बताया जा रहा है कि कपल्स को इस कार की सच्चाई काफी पहले मालूम पड़ गई थी, लेकिन यह जानने के करीब 20 साल (साल 2013)बाद इसकी नीलामी का निर्णय लिया. साल 2013 में RM Sotheby नामक कंपनी ने इसकी नीलामी की, जिसमें एक अनजान शख्स ने कार को 7 करोड़ की बोली लगाकर खरीद लिया. बाद में पता चला कि यह शख्स कोई और नहीं बल्कि एलन मस्क थे.  इतनी भारी रकम पाकर कपल की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा.