ICC World Cup 2019 : विजय शंकर लगातार तीसरे मैच में फिसड्डी साबित हुए, क्या ऋषभ पंत को मिलेगा मौका? 

 
 
मैनचेस्टर : समाचार ऑनलाईन –  वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में जीत मिलने के बावजूद  भारतीय मिडिल आर्डर के बल्लेबाज की कम क्षमता सामने आई है । मध्य क्रम के दो दो बल्लेबाज विजय  शंकर और केदार जाधव वेस्ट इंडीज के खिलाफ असफल रहे । विजय शंकर लगातार तीसरी बार मैच में असफल रहे है । शिखर धवन के चोटिल होने के बाद विजय शंकर को भारतीय टीम में जगह दी गई है । लेकिन विजय शंकर तीनों मैच में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए ।
विजय को 3डी  खिलाडी कहा गया था 
वर्ल्ड कप के लिए जब भारतीय टीम की घोषणा हुई तब विजय शंकर नंबर चार को उपयुक्त बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया । बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग इन तीनों में विजय के बेहतर रिकॉर्ड को देखते हुए चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने विजय को 3डी खिलाड़ी कहा था । पिछले तीन मुकाबलों में विजय खुद को साबित नहीं कर पाए है ।
पिछले तीन मैच में विजय का खेल 
विजय शंकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15, अफगानिस्तान के खिलाफ 29 और वेस्ट इंडीज के खिलाफ मात्र 14 रनों की पारी खेली। इन मैचों में विजय खुद को साबित नहीं कर पाए । पाकिस्तान के खिलाफ विजय को दो विकेट मिला था लेकिन इसके बाद हुए मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया।
विजय की जगह ऋषभ पंत को मौका 
ऋषभ पंत युवा खिलाड़ी है. विष्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते है । उन्होंने अब तक केवल 5 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है । चुनौती भरे मैचों में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है । इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने शतक लगाया था । ऋषभ पंत लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी करते है । भारत में लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी करने वाले एक भी बल्लेबाज नहीं है ।