SBI के बाद ICICI बैंक का बड़ा फैसला, कैश निकालने से लेकर चेकबुक तक के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – हाल ही में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एटीएम सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी कर दी। बैंक ने फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट खत्म होने के बाद एटीएम से कैश निकालने पर चार्जेज बढ़ा दिए। अब एसबीआई के बाद निजी क्षेत्र के बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने भी बदलाव को लेकर बड़ा फैसला किया है। ICICI बैंक ने 1 अगस्त 2021 से अपने खाताधारकों को झटका देने की तैयारी कर ली है।

ICICI बैंक ने 1 अगस्त से बैंकिंग नियम में बदलाव की तैयारी कर ली है। 1 अगस्त से आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से कैश निकालना महंगा हो जाएगा। 1 अगस्त से ICICI बैंक के ग्राहकों को बैंक के एटीएम से कैश निकालने के लिए जेब ढीली करनी होगी। बैंक के ग्राहकों को न केवल एटीएम से कैश निकालने के लिए बल्कि चेकबुक के लिए पहले से अधिक चार्ज देना होगा। बैंक ने 4 फ्री ट्रांजैक्शन के बाद सर्विस चार्ज बढ़ाने का फैसला किया है।

वहीं बैंक के नए नियम के मुताबिक ग्राहक होम ब्रांच से 100000 रुपए प्रति दिन निकााल सकते हैं, लेकिन इससे अधिक निकासी पर उन्हें प्रति 1000 रुपए पर 5 रुपए का सर्विस चार्ज देना होगा। किसी और शाखा से आप 25000 रुपए रोजाना निकाल सकते हैं, लेकिन इससे अधिक निकालने पर आपको प्रति 1000 रुपए 5 रुपए का शुल्क देना होगा। अगर आप चेकबुक लेना चाहते हैं तो 25 पेज की एक चेकबुक फ्री होगी, लेकिन इसके बाद आपको 10 पन्नों वाले चेकबुक के लिए प्रति चेकबुक 20 रुपए का चार्ज देना होगा।

Web Tital :-  icici bank revise charges for atm cash withdrawals cheque book and others know details

join our facebook page

Thackeray Government | महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला ! सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों का सर्वसाधारण तबादला 31 जुलाई तक, लेकिन सिर्फ 15 प्रतिशत ही

PRS System Downtime | 10 और 11 जुलाई की मध्यरात्रि को पीआरएस सिस्टम डाउनटाइम (शट डाउन)