‘इस’ बड़े बैंक ने बदले ATM से पैसे निकालने संबंधी नियम, 1 दिसंबर से लगेगा ‘शुल्क’

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अगर आप IDBI बैंक के ग्राहक हैं तो जान लें कि, अगर भविष्य में आप नॉन IDBI बैंक के ATM से पैसे निकालते हैं और यह ट्रांजैक्शन कम बैलेंस के कारण फेल हो जाता है तो आपको इसके लिए 20 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज देना होगा. साथ में यह भी जान लें कि एटीएम ट्रांजैक्शन को लेकर लिया गया यह नया नियम 1 दिसंबर 2019 से लागू होने जा रहा है.

बता दें कि बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को इस बदलाव की जानकारी SMS के जरिए दी जा रही है.

अन्य बैंक भी लेती है यह शुल्क –
निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकतर बैंक मुफ्त में एटीएम ट्रांजेक्शन की सेवा देते हैं। हालांकि, तय  सीमा से अधिक के ट्रांजेक्शन पर शुल्क का भुगतान करना पड़ता है. आईडीबीआई बैंक अपने एटीएम में असीमित एटीएम लेनदेन की सेवा प्रदान करता है, लेकिन अन्य बैंकों के एटीएम में,  एक महीने में अधिकतम 5 लेनदेन ही किए जा सकते हैं. इससे अधिक बार एटीएम ट्रांजेक्शन पर, प्रति ट्रांजेक्शन पर  20 रुपये का वित्तीय शुल्क देना पड़ता है. गैर-वित्तीय शुल्क 8 रुपये प्रति लेनदेन है.

वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा वित्तीय शुल्क के रूप में 20 रुपये और गैर-वित्तीय शुल्क के रूप में 8 रुपये लेता है. जबकि कोटक महिंद्रा बैंक वित्तीय शुल्क के रूप में 20 रुपये और जीएसटी के साथ-साथ गैर-वित्तीय शुल्क 8.50 रुपये लेता है.

अगर हम पंजाब नेशनल बैंक की बात करें तो यह बैंक भी 1 महीने में अन्य बैंकों से 5 ट्रांजेक्शन की छूट देता है. पीएनबी अन्य बैंकों के एटीएम की सीमा से परे लेनदेन के लिए वित्तीय शुल्क और गैर-वित्तीय शुल्क के रूप में 20-20 रुपये लेता है. जबकि केनरा बैंक वित्तीय चार्ज के रूप में 20 रुपये और जीएसटी और गैर-वित्तीय प्रभार के रूप में 10 रुपए चार्ज करता है.