IED Recovered | श्रीनगर एयरपोर्ट को उड़ाने की साजिश नाकाम ; स्टील के डिब्बे में आईईडी, सुरक्षा बल की सतर्कता 

जम्मू, 22 सितंबर : IED Recovered | श्रीनगर के पास बड़ा बम विस्फोट कराने की साजिश सुरक्षा बलों (security forces) की सतर्कता से टल गई है।  आतंकवादियों ने एयरपोर्ट के पास गोगो गली में स्टील के डब्बे में आइईडी (IED Recovered) रखी थी।  सुरक्षाबलों ने इस पास आइईडी का पता लगाकर उसे निष्क्रिय  कर दिया।

मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले के एयरपोर्ट रोड (airport road) के शहीद क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों (security forces) दवारा  गश्त लगाया जा रहा था।  इसी दौरान उन्हें एक आइईडी (ID) नज़र आया।  गोगो गली के पास 6 किलो वजन के स्टील के कंटेनर में आईईडी रखे जाने का पता चलने पर सुरक्षाबलों ने इस क्षेत्र को सील कर दिया।  अगर यह विस्फोट हो गया होता तो भारी नुकसान हो सकता था।
उरी में आतंकवादी घुसे: 30 घंटे के चल रहा है ऑपरेशन 
कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी पर आतंकवादियों के बड़े  जत्थे के घुसपैठ के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।  सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एलओसी पर घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश थी। उरी परिसर की मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।  अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया है।  अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन 18 और 19 सितंबर की रात से शुरू है।  नियंत्रण रेखा पर एक मुठभेड़ में एक सैनिक जख्मी हो गए है।
सीमा  पर नई चुनौती – राहुल गांधी 
चीन की सीमा पर मुलभुत सुविधाएं बढ़ाये जाने के मीडिया की खबर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय सीमा पर युद्ध की नई प्रकार की चुनौती का सामना किये जाने की बात ट्विटर के जरिये कही।
चीन के लद्दाख, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा पर कम से कम 10 नए एयरपोर्ट का निर्माण और भारतीय सीमा के पास मुलभुत सुविधाएं बढाए जाने की खबर हाल ही में सामने आई थी।  फ़िलहाल नियंत्रण रेखा के संवेदनशील क्षेत्र में दोनों देशों ने 50 से 60 हज़ार सैनिक टुकड़ी तैनात किया है।