अगर मैं होता तो एमआईएम नगरसेवक के हाथ- पैर तोड़ देता

राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक की प्रतिक्रिया

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहांत पर शोक प्रस्ताव का विरोध करनेवाले एमआईएम के नगरसेवक मतीन सय्यद की औरंगाबाद मनपा सभागृह में की गई पिटाई पूरे देश में चर्चा का विषय बनी। मतीन के खिलाफ मामला दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी के बाद उनसे मारपीट करनेवाले भाजपा नगरसेवकों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। हांलाकि हर स्तर से मतीन की कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है। सोमवार को पिंपरी चिंचवड़ मनपा की सर्व साधारण सभा में भी उनकी कड़ी निंदा की गई। राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक जावेद शेख ने तो यह तक कह दिया कि, अगर वे औरंगाबाद के सभागृह में होते तो मतीन के हाथ- पैर तोड़ देते।
[amazon_link asins=’B00W6ZUMW8,B071L8JTL4′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’65282642-a47c-11e8-9907-af3c854ee9b4′]
आज महापौर राहुल जाधव की अध्यक्षता में संपन्न हुई सर्व साधारण सभा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को सर्वदलीय सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राष्ट्रवादी के वरिष्ठ नगरसेवक जावेद शेख ने औरंगाबाद मनपा में एमआईएम के नगरसेवक मतीन सय्यद के कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि, अगर मैं वहां सभागृह में होता तो केवल पिटाई नहीं बल्कि मतीन के हाथ- पैर तोड़ देता। उन्होंने एमआईएम के अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर उन्हें मतीन जैसे लोगों की पार्टी में जरूरत हो तो उनके साथ आप सभी पाकिस्तान निकल जाइये। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी सर्व धर्म समभाव को मानने वाले नेता थे। उन्हें श्रद्धांजलि देने का विरोध करना देशद्रोह ही है, इस घटना और एमआईएम नगरसेवक मतीन सय्यद की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ।