अगर ऐसा नहीं होता तो शाहरुख खान नहीं बल्कि सलमान खान की होती ‘मन्नत’

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – सलमान-शाहरुख़ बॉलीवुड के ऐसे स्टार जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सलमान के पास ‘गैलेक्सी’ है तो वहीं शाहरुख के पास ‘मन्नत’ है। बॉलीवुड रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज शाहरुख़ जिस घर में रहते है यानि की ‘मन्नत’ इसे पहले सलमान को पेश किया गया था। लेकिन, सलमान ने इस वजह से इसे ठुकरा दिया था। इस बंगलें को शाहरुख ने अपने ही इंटीरियर डिजाइन सिलेक्ट करके बनाया है।

Image result for सलमान-शाहरुख

‘मन्नत’ बॉलीवुड में एक जाने-माने नाम है। इसे हर रोज शाहरुख खान के कई फैन्स इसे देखने जाते हैं, जो स्टार की एक झलक पाने की उम्मीद भी करते हैं। हालांकि बहुत से लोग यह नहीं जानते कि यह सलमान खान ही थे, जो इस बंगले को पहले खुद के लिए खरीदना चाहते थे। एक इंटरव्यू में सलमान खान ने शाहरुख खान के बंगले मंन्नत के बारे में बात करते हुए एक दिलचस्प खुलासा किया है। खुलासा करते हुए सलमान ने बताया कि जब वह अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे, तब ‘मन्नत’ को सलमान खान की पेशकश की गई थी, लेकिन उनके पिता ने उनसे पूछा कि इतने बड़े घर में करोगे क्या ? जिसके बाद सलमान खान नें बंगले की पेशकश को ठुकरा दिया और ये बंगला बाद में शाहरुख खान ने खरीद लिया।

सलमान खान अक्सर ये कहते नज़र भी आते है कि शाहरुख खान के लिए उनके मन में एक सवाल है कि शाहरुख की इतने बड़ें घर में आप करते क्या हैं ? लैंड्स एंड में स्थित बैंडस्टैंड समुद्र के एक लुभावने दृश्य के साथ मन्नत मुंबई में सबसे खूबसूरत बंगलों में से एक माना जाता है। सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन में व्यस्त है।