मंगलदास बांदल ने इस तरीके से और किसी के साथ ठगी की है तो पुणे ग्रामीण पुलिस से संपर्क करे, जाने पूरा मामला 

 

पुणे, 27 मई : दोस्त बनाकर उसके नाम पर शिवाजीराव भोसले को-ऑपरेटिव बैंक से सवा करोड़ रुपए कर्ज लेकर पैसे वापस न कर ठगी करने के मामले में बुधवार को पुणे ग्रामीण (शिक्रापुर ) पुलिस ने मंगलदास विट्ठलराव बांदल को गिरफ्तार कर लिया है।  इस मामले में दत्तात्रय मांढरे ने शिक्रापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराइ है। इसी के तहत ठगी का केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायकर्ता से दोस्ती कर बांदल ने पैसे की जरुरत बताकर शिकायतकर्ता के नाम पर फ़र्ज़ी खरीदी पेपर तैयार कर उसके जरिये शिवाजीराव भोसले को-ऑपरेटिव बैंक से पहले 8 लाख रुपए का कर्ज लिया।  इसका इस्तेमाल उन्होंने खुद के फायदे के लिए किया।  इसके बाद शिकायतकर्ता का कुलमुख पत्र और फर्जी दस्तावेज तैयार किया।  साथ ही शिकायकर्ता के बैंक से 1 करोड़ 25 लाख रुपए का कर्ज लिया।  लेकिन इसका हफ्ता न जमा कर 2 करोड़ 50 लाख रुपए का बकाया करते हुए ठगी की।  इस मामले में केस दर्ज कराया गया था।  इसी मामले में उन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया गया।  शिक्रापुर पुलिस के पुलिस इंस्पेक्टर से लोगों से अपील की है कि और किसके साथ  इस तरह की घटना हुई है , इसकी शिकायत पुलिस से करे।