8 दिनों में दाम नहीं घटे तो मनसे स्टाइल में होगा आंदोलन

पुणे: समाचार ऑनलाइन

सिनेमाघरों में खाने-पीने की वस्तुओं पर होने वाली लूट के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मोर्चा खोल दिया है। पूर्व नगरसेविका रुपाली पाटिल ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि अगले 8 दिनों में सिनेमाघरों में खाद्य पदार्थ की कीमतों में कमी नहीं की गई, तो मनसे कार्यकर्ता अपने स्टाइल में आंदोलन करेंगे।

एक पत्रकार वार्ता में पाटिल ने कहा कि पिछले सप्ताह पीवीआर सिनेमा में खाद्य पदार्थ की कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया गया था। यदि आने वाले 8 दिनों में सिनेमाहॉल मालिकों ने दाम कम नहीं किए तो फिर हम अपने स्टाइल में आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण फिल्म सेना के उपाध्यक्ष रमेश परदेशी, पूर्व नगरसेवक किशोर शिंदे सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।