शिवसेना साथ नहीं आई तो भाजपा का होगा ये ‘B’ प्लान

मुंबई, 6 नवंबर – विधानसभा चुनाव के बाद अब सत्ता को लेकर संघर्ष दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इन सबसे बीच मंगलवार को हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद भाजपा की तरफ से पहली प्रतिक्रिया दी गई. प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने  राज्य में भाजपा शिवसेना महायुति की सरकार बनने का विश्वास जताया। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवसेना की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं आया है. भाजपा के दरवाजे 24 घंटे खुले है. हमारे मन में कोई संदेह नहीं है.

जो तय हुआ था वही प्रस्ताव है 
भाजपा ने कहा है कि अब तक शिवसेना की तरफ से उसके पास प्रस्ताव नहीं आया है. लोकसभा चुनाव में जो तय हुआ था  वही  प्रस्ताव था. इसके अलग से लिखा-पढ़ी करने की जरुरत नहीं है. यह प्रतिक्रिया शिवसेना की तरफ से संजय राऊत ने दी है. एक तरफ भाजपा गठबंधन के लिए तैयार है लेकिन वे मुख्यमंत्री पद को लेकर अडिग है. दूसरी तरफ शिवसेना भी सत्ता के लिए तैयार है और मुख्यमंत्री पद को लेकर भी अडिग है. अब शिवसेना की तरफ से प्रस्ताव या पहल नहीं होती है तो भाजपा का प्लान ‘बी’ क्या हो सकता है? फ़िलहाल इसकी चर्चा हो रही है.

ऐसा हो सकता है भाजपा का प्लान ‘बी’ 
परदे के पीछे चल रही इस स्पर्धा में अब पर्दा उठने की चर्चा हो रही है. सरकार बनाने के विषय पर बात करते हुए भाजपा सांसद संजय काकडे ने मंगलवार को यह दावा कर खलबली मचा दी कि शिवसेना के 45 विधायक उनके संपर्क में है. भाजपा के सहयोगी सांसद संजय काकडे ने मंगलवार को दावा किया कि शिवसेना के 45 विधायक भाजपा के साथ सरकार बनाने को लेकर उत्सुक है. काकड़े एक न्यूज़ चैनल से बात कर रहे थे. काकड़े का कहना था कि शिवसेना के 56 में से 45 विधायक भाजपा के साथ सरकार बनाने को लेकर इच्छा व्यक्त की है. ये सभी विधायक हमें फ़ोन कर रहे है और सरकार में शामिल होने की इच्छा जाहिर कर रहे है.