कोई ज्योत लेकर दौड़ा तो कोई हरे रामा- हरे कृष्ण की धुन पर थिरका

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होते ही चुनाव के मैदान में उतरे प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। पिंपरी चिंचवड शहर में तो महापुरुषों की जयंती, उत्सव, रैली से लेकर मॉर्निंग वॉक तक प्रचार और मतदाताओं तक पहुंचने का जरिया बन गया है। नतीजन कोई हाथों में ज्योत लेकर दौड़ गया तो कोई जयंती की रैली में शामिल हो गया, कोई मॉर्निंग वॉक में पहुंच गया तो कोई हरे रामा हरे कृष्ण की धुन पर थिरक उठा। प्रत्याशियों के प्रचार के फंडे शहर में चर्चा का विषय बन गए हैं।
पिंपरी चिंचवड शहर के समावेश वाले मावल और शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में प्रचार जोरों में शुरू है। मावल में शिवसेना के मौजूदा सांसद श्रीरंग बारने का मुकाबला राष्ट्रवादी कांग्रेस के पार्थ पवार के साथ है जो पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र और राष्ट्रवादी हाईकमान शरद पवार के पोते हैं। वहीं शिरूर में हैट्रिक करने के बाद ‘चौका’ मारने की तैयारियों में जुटे शिवसेना के सासंद शिवाजीराव आढलराव पाटिल और शिवसेना से ही राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल हुए छत्रपति सँभाजी महाराज फेम मराठी अभिनेता डॉ अमोल कोल्हे के बीच टक्कर है।
कम समय में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने के लिए दोनों ही निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्याशियों द्वारा अलग- अलग फंडे अपनाए जा रहे हैं। शिवसेना के श्रीरंग बारने बीती रात शिवजयंती की रैलियों में शामिल होने के बाद रविवार की सुबह निगड़ी में दुर्गादेवी पहाड़ी पर पहुंच गए। यहां उन्होंने मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों के साथ संवाद साधा। वहीं कल शिवजयंती के कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्शाकर राष्ट्रवादी के पार्थ पवार देर शाम तक प्रचार की बैठकों में शरीक हुए। इसके बाद आज वे प्राधिकरण में इस्कॉन की जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल हुए और यही नहीं हरे रामा हरे कृष्णा के गीत पर श्रद्धालुओं के साथ थिरके भी। उनका यह वीडियो भी आज खूब वायरल हुआ। इसके साथ ही शिरूर से राष्ट्रवादी के प्रत्याशी डॉ अमोल कोल्हे प्रचार के जाते समय रास्ते से गुजर रही शिवज्योत रैली को देखकर रुके बिना नहीं रह सके। वे न केवल युवाओं की इस रैली में शामिल हुए बल्कि खुद हाथों में ज्योत लेकर दौड़ भी लगाई।