अगर की छेड़छाड़ तो लगेगा झटका और लगेगी हथकड़ी!

मुरादाबाद । एजेंसी

महिलाओं से छेड़छाड़, हिंसा के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। कई बार महिलाएं खुद सोचती हैं कि काश ऐसा हो जाए कि बटन दबाओ और पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधियों को पकड़ ले। इसी सोच को मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के छात्रों ने साक्षात रूप में लाने का प्रयास किया है। उन्होंने एक प्रोटेक्शन जैकेट तैयार की है जिसमें इलेक्ट्रिकल सर्किट का इस्तेमाल कर जीपीएस और जीएसएम सिस्टम लगाया है। इस सिस्टम के साथ कैमरा भी लगा हुआ है। जैकेट पहनने के बाद महिला को किसी ने छूने की कोशिश की तो बटन दबाते ही शख्स को करंट लगेगा। साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच जाएगी।

इससे जहां महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को रोकने में मदद मिलेगी, वहीं पुलिस के लिए चुनौती बने ऐसे मामलों में दोषियों को पकड़ने में आसानी होगी। दिखने में यह सामान्य जैकेट की तरह ही होगी। आमतौर पर पहनने वाली जैकेट की तरह ही इसे भी पहनना होगा। जैकेट में ही एक सर्किट प्लेट अंदर की साइड ऐसे लगी होगी जिससे पहनने पर महिला को असहज महसूस न हो। इसमें एक बटन लगाया गया है। किसी भी आपातकाल में जैसे ही महिला इस बटन को दबाएगी, महिला को छूने वाले व्यक्ति को 24 वोल्ट के करंट का झटका लगेगा। साथ ही जीएसएम के जरिए उसमें फीड किए गए नंबरों पर खतरे का मैसेज जाएगा और जीपीएस से महिला की लोकेशन भी वहां तक पहुंच जाएगी। जैकेट के कॉलर या जिप के पास कैमरा फिट रहेगा, जिससे छेड़छाड़ करने वाले की फोटो भी कैमरे में कैद हो जाएगी।

जैकेट को एमआईटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंंग के पांच छात्रों शिवम श्रीवास्तव, राजीव मौर्या, नितिन कुमार, निखिल कुमार, त्रषभ भटनागर ने एसोसिएट प्रोफेसर राजुल मिश्रा, आलोक अग्रवाल और आलोक पांडे के नेतृत्व में तैयार किया है। बढ़ते अपराधों को देख छात्रों ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ नया करने का संकल्प लिया और जैकेट को बनाने का विचार किया। इस प्रोजेक्ट के लिए छात्रों को कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में कई अवार्ड मिल चुके हैं। छात्र शिवम ने बताया कि जैकेट का पेटेंट कराने के लिए आवेदन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस जैकेट की कीमत भी सामान्य जैकेटों की तरह ही है।जैकेट महिलाओं की सुरक्षा के लिए जितनी कारगर है, उतनी ही पुलिस के लिए भी। आमतौर पर महिलाओं के साथ बढ़ रही घटनाओं को लेकर पुलिस के सामने अपराधियों को पकडऩे की चुनौती रहती है। ऐसे में इस जैकेट से आरोपितों की पकड़ आसान हो जाएगी। साथ ही गलत घटनाओं में लिप्त लोगों के मन में खौफ भी होगा।