विवेकानंद आज होते तो उन पर भी हिंसक हमले होते : शशि थरूर

तिरुवनंतपुरम। समाचार ऑनलाइन

तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक कार्यक्रम में शशि थरूर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद अगर आज होते तो भारत में मानवता का समर्थन करने की वजह से उन पर भी हिंसक हमले होते। उनके चेहरे पर इंजन ऑयल पोता जाता और गलियों में धक्के दिए जाते। जिन गुंडों ने स्वामी अग्निवेश पर हमला किया वही उन पर भी हमला करते। क्योंकि स्वामी विवेकानंद लोगों के सम्मान का समर्थन करते और कहते कि मानवता सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

[amazon_link asins=’B071D4MP9T,B00MIFJH3G’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bece6d8c-996b-11e8-96db-2310e650cd1b’]

बता दें कि इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश भी मौजूद थे। स्वामी अग्निवेश पर 17 जुलाई को झारखंड के पाकुड़ में एक भीड़ ने हमला कर दिया था। स्वामी अग्निवेश के मुताबिक वे सभी बीजेपी के यूथ विंग से जुड़े हुए थे। हालांकि बीजेपी ने इन दावों को खारिज कर दिया था।

थरूर ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले चार वर्षों के दौरान सांप्रदायिक हिंसा के 2920 मामले सामने आए हैं।जिसमें से 70 मामले गाय को लेकर हुई हिंसा के थे। इसमें से 68 मामले पिछले चार वर्षों में बीजेपी की सरकार के दौरान सामने आए। आपको बता दें कि पिछले दिनों ही शशि थरूर ने कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतती है, तो इससे देश ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जाएगा। उनके इस बयान पर बीजेपी ने सख्त ऐतराज जताया था।