तीन हजार की घूस लेते धराया सहायक पुलिस निरीक्षक

वर्धा। समाचार ऑनलाइन
दवाखाना और डॉक्टरी प्रैक्टिस सुचारू रूप से शुरू रहने देने के लिए एक डॉक्टर से तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक सहायक पुलिस निरीक्षक को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। मंगलवार को वर्धा एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने की गई इस कार्रवाई में पकड़े गए सहायक निरीक्षक का नाम सचिन सोपान राखूनडे (38) निवासी साईनाथनगर, अयप्पा मंदिर के पास, ऊर्जा नगर चंद्रपूर, फिलहाल ठाणेदार बंगला दहेगांव है।
 [amazon_link asins=’B0798R8SZH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’48493e35-996b-11e8-b251-bbb10b912096′]
एसीबी के अनुसार, इस बारे में वर्धा के एक 42 वर्षीय बीएएमएस डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई है। उसका इलेक्टरोपैथी का व्यवसाय है। मगर वह ऐलोपैथिक का इलाज करते हैं। यह बताकर सहायक पुलिस निरीक्षक राखूनडे ने डॉक्टर का दवाखाना और प्रैक्टिस सुचारू रूप से शुरू रहने देने के लिए उससे 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में वह पांच हजार रुपए पर मान गया। इस बीच डॉक्टर ने एसीबी से शिकायत कर दी। इसकी पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। यहां पांच की तीन हजार रुपए स्वीकारते हुए उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया।