बीमारी से परेशान मरीज ने वाईसीएम की दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान  

पुणे | समाचार ऑनलाइन  

बीमारी से परेशान एक मरीज ने पिंपरी-चिंचवड़ स्थित यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल (वाईसीएम) अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम शंकर पात्रे है। पात्रे आज सुबह 7 बजे के आसपास अस्पताल की दूसरी मंजिल पर गया और वहां से छलांग लगा दी।

[amazon_link asins=’B0785JJF7L’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ab3ae779-9969-11e8-b08b-592bfecf8e36′]

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शंकर पात्रे को शराब की लत थी, जिस वजह से उसे काफी परेशानियां होने लगी थीं। इसी के इलाज के लिए उसे कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लंबे इलाज और बीमारियों से तंग आकर शंकर ने आज सुबह दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हादसे के तुरंत बाद उसे इलाज के लिए ले जाया गया, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पिंपरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।