सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर की जाएगी सामूहिक आत्महत्या 

तिरुवनंतपुरम । समाचार ऑनलाइन
केरल के सबरीमाला मंदिर में जब से हर वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी गई है, तब से बवाल मचा हुआ है। आये दिन इस फैसले पर विवाद हो रहे है, रैलिया निकली जा रही है। अब शिवसेना की केरल यूनिट ने चौकाने वाली घोषण की है। उन्होंने कहा कि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक समहू आत्महत्या कर लेगा।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a09502c0-cee6-11e8-90d1-b1d51a327697′]
शिवसेना केरल के परिंगम्पाला एजी ने कहा कि, 17 और 18 अक्टूबर को हमारी महिला कार्यकर्ता आत्महत्या समूह के रूप में पंबा नदी के पास इकट्ठा होंगी। जब बी कोई युवा महिला सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश करेगी तो हमारी कार्यकर्ता आत्महत्या करेंगी। पार्टी ने कहा, 7 महिलाओं की टीम तैयार की जाएगी और अगर कोई महिला मंदिर में प्रवेश करेगी तो वे आत्महत्या कर लेंगी। केरल शिवसेना 1000 लोगों को इकट्ठा करने की योजना बना रही है।
[amazon_link asins=’B019XSHB7O,B07BTWZQFT,B075MHZGR6′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b0342f36-cee6-11e8-be77-45c8aa6f179a’]
विभिन्न हिंदू संगठन लगातार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बिच सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने कहा कि वे अभी भी मंदिर जाने के लिए इक्षुक है। एक चैनल से बातचीत के दौरान तृप्ति ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के मूल अधिकारों के समर्थन में आदेश दिया है तो वे जल्द ही सबरीमाला मंदिर जाने की अपनी तिथि घोषित करेंगी।’